गुजराती कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल एवं पर्यावरणविद डॉ. ओ.पी. जोशी की सक्रियता पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से बड़ी कार्रवाई हुई।
वार्ड 78, नालंदा परिसर (हनुमान मंदिर के पास) मकान नं. HB-13 के बाहर लगे पुराने पेड़ पर किया गया सीमेंट-कंक्रीट व पेवर आज हटा दिया गया।
पेड़ के तने तक कंक्रीट करना राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) आदेश क्रमांक 82/2013 का उल्लंघन है।
निगम टीम ने मौके पर पेवर हटाकर मिट्टी भरी, जिससे पेड़ को प्राकृतिक रूप से सांस लेने की राहत मिली।
अपील: शहर में ऐसे हजारों पेड़ हैं जिन पर पेवर या कंक्रीट चढ़ा दिया गया है। यह पेड़ों की जड़ों को दम घोंट देता है।
आइए, हम सब मिलकर ऐसे पेड़ों को बचाने की मुहिम में साथ दें और पेड़ों के आसपास मिट्टी छोड़ें।
#SaveTrees #Environment #Indore