Press "Enter" to skip to content

Urfi Javed को ट्रोल करना हेटर्स को पड़ा भारी, स्क्रीनशॉट किया शेयर 

लिखा- डियर सोसाइटी अपने लड़कों को सिखाएं जिसका भी बच्चा है देख लो यार

उर्फी जावेद अपने उल्टे-सीधे ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर ट्रोल होती हैं। वह अक्सर अपने ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद की तस्वीर पर दो लड़कों ने कुछ भद्दे कमेंट्स कर दिए। जिसके बाद उर्फी ने उन लड़कों के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके अलावा उर्फी ने उन लड़कों की शिकायत पुलिस में करने की भी बात कही है।
उर्फी कभी स्टोन, कभी प्लास्टिक के फूल, कभी बोरी तो कभी चेन से बनी ड्रेस पहनकर मीडिया के सामने आ जाती हैं। उन्हें अपने कपड़ों के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग के लिए जाना जाता है। कई बार इसी वजह से वह ट्रोल भी हो जाती हैं।
उर्फी की तस्वीर पर दो टीनएजर लड़कों को भद्दे कमेंट करना भारी पड़ गया। उर्फी ने दोनों लड़कों के स्क्रीनशॉट वायरल करके लिखा- 17 साल के लड़कों का ऐसा माइंडसेट है कि लड़कियां अपनी मर्जी के कपड़े पहनकर आजादी का गलत इस्तेमाल करती हैं।
उर्फी ने आगे लिखा- ऐसे स्टेटमेंट्स से पता चलता है कि यंग लड़के भी ऐसा सोचते हैं कि महिलाओं को उनके कंट्रोल में रहना चाहिए। उर्फी ने आगे लिखा- डियर सोसाइटी अपने लड़कों को सिखाएं।
कई लड़कियां रेप, वॉयलेंस, धमकियों, गालियों और हैरेसमेंट से बच जाएंगी। उर्फी ने लिखा- आज कल के बच्चे… जिसका भी बच्चा है देख लो यार, बातें जेल जाने लायक और औकात बेल की लग नहीं रही।
उर्फी जावेद ने अपने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा कि वह इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराएंगी। जिसके बाद हेटर डर के उर्फी से माफी मांगने लगा। उर्फी ने चैट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा- स्कूल और कॉलेजों में हमें एंटी बुलिंग और साइबर क्लासेस लेने की जरूरत है।
Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »