19 मार्च से दो दिवसीय माहेश्वरी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, अब तक 450 से अधिक प्रविष्टियां हुई प्राप्त

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इन्दौर। महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन पर शनिवार 19 एवं 20 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

इस दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए देश-विदेश से 450 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। जो माहेश्वरी समाज के मंच से अपने जीवन साथी की तलाश करेंगे। वहीं परिचय सम्मेलन में आए सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ अभिभावकों को सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए जाएंगे।

महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राठी, अध्यक्ष गोपाल एस मानधन्या एवं मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के युवक-युवतियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस हाईटेक परिचय सम्मेलन के लिए 10 से अधिक समितियों का गठन भी किया गया है।
बाहर से आने वाले प्रत्याशियों और अभिभावकों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा अलग-अलग परिसरों में की जाएगी।

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे परिचय सम्मेलन के लिए 450 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है।

इन प्रविष्टियों में एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां शामिल है।
परिचय सम्मेलन में मुंबई, पूणे, बिकानेर, राजस्थान, जोधपुर, कलकता, गुडगांव, उज्जैन, देवास, रतलाम, नागदा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बड़ौदा, सूरत, रायपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा सहित सभी राज्यों के युवक-युवतियां इस मंच से अपने जीवन साथी का चुनाव करेंगे।
परिचय सम्मेलन में परिचय दर्पण स्मारिक का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। जिसमें माहेश्वरी समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रहेगी।
परिचय सम्मेलन स्थल पर आने वाले अभिभावकों एवं युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंड़‍ित से कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा कक्ष एवं युवक-युवती चर्चा कक्ष भी बनाए जाऐंगे।

महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र राठी, मीडिया प्रभारी अजय सारड़ा ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दौरान माहेश्वरी युवा प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अध्यक्ष रामवल्लभ गुप्ता (जाखेटीया) को श्रद्धाजंलि व मरणोउपरांत उनका व उनके परिवार का सम्मान भी किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।