अजमेर । उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन संख्या 20989/20990 उदयपुर सिटी–चंडीगढ़–उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के नाम से चलाई जाएगी।
यह ट्रेन सप्ताह में निर्धारित दिनों पर चलेगी तथा दोनों दिशाओं में प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन के शुरू हो जाने से मेवाड़, मारवाड़ एवं हरियाणा–पंजाब क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से विद्यार्थियों, पर्यटकों एवं व्यावसायिक यात्रियों को अब सीधा रेल संपर्क उपलब्ध हो सकेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नयी ट्रेन के संचालन से उदयपुर, अजमेर, जयपुर, दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ तक तेज एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित होगी।
यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से इस रूट पर सीधी रेल सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
वरिष्ठ समाज सेवी व पत्रकार पदमा चौहान ने खुशी जताई, व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।