उज्जैन पुलिस सट्टेबाजों पर लगातार नकेल कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले एक शख्स को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी एक किराना कारोबारी है। उसके पास से पुलिस ने 16 लाख 32 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल और रिट्ज कंपनी की कार जब्त की है। आरोपी का नाम चिंटू इसरानी बताया जा रहा है। चिंटू आईपीएल सट्टे के साथ ही परंपरागत सट्टा खाईवाली भी कराता है।
वो मोबाइल की मदद से कार में सट्टा कारोबार संचालित करता था। हम आपकों बता दें की पिछले आठ दिनों में बड़े सट्टा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है।
उज्जैन पुलिस की आईपीएल ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ इस चौथी बड़ी कार्रवाई के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या उज्जैन क्रिकेट सट्टेबाज का अड्डा बनता जा रहा है?
हम आपको बताते हैं कि पुलिस की नाक के नीचे जिले में यह गंदा धंधा किस तरह फल-फूल रहा है?
दरअसल इससे पहले पुलिस सट्टेबाजी को लेकर जिले के कई तहसीलों में कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस ने पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान भारतीय युवा मोर्चा के तीन सदस्यों से करीब 1 करोड़ रुपये के ऑनलाइन सट्टा कारोबार का खुलासा किया था।
अभी तक उज्जैन जिले में पुलिस ने 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर दो करोड़ के करीब ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा पकड़ा है।
युवाओं को धकेल रहे सट्टा कारोबार में…
कोरोना संक्रमण काल के बाद युवाओं को शॉर्टकट के जरिए पैसा कमाने के लिए क्रिकेट से जुड़े बड़े सट्टा व्यापारी क्रिकेट के ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराकर सट्टे के गलत धंधे में धकेल रहे हैं।
युवाओं को भी आसान और शॉर्ट कट तरीके से पैसा कमाना पसंद आ रहा है। जिसमें युवा आसानी से क्रिकेट के सट्टे से जुड़े व्यापारियों के जाल में फंस जाते हैं लेकिन बाद में इसके परिणाम बेहद घातक होते हैं।
कारोबारियों पर रसूखदारों की कृपा
इन कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पिछले कई दिनों से साइबर और आईटी की अपनी टीम लगा रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बनाकर छापामार कार्रवाई कर रही है।
लेकिन बताया जाता है कि क्रिकेट के सट्टा व्यापार से जुड़े अवैध कारोबारियों पर रसूखदारों का प्रभाव और जमानती धाराएं लागू होने की वजह से यह कारोबारी आसानी से छूट कर फिर अपने कारोबार में लग जाते हैं।
यूं होता है कारोबार
उज्जैन जिले में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से क्रिकेट का सट्टे का व्यापार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। इससे जुड़े अवैध कारोबारी अपने उपभोक्ता को लिंक के माध्यम से एडवांस पैसा लेकर मुहैया कराते हैं।
इस व्यापार से जुड़े कारोबारी कहीं से भी किसी प्रकार से भी अपने मोबाइल पर व्यापार करते रहते हैं। लिहाजा उन तक पुलिस आसानी से पहुंच नहीं पाती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने अपने सूत्र और आईटी सेल तथा साइबर सेल की मदद से इनपर शिकंजा जरूर कसा है।
इन जगहों पर हुई कार्रवाई
आठ दिन पहले सट्टा कारोबारी के खिलाफ पहली कार्रवाई मंछामन कॉलोनी में हुई थी। दूसरी कार्रवाई थाना कोतवाली क्षेत्र के मेट्रो टॉकीज की गली में भाजपा नेता के घर हुई थी।
तीसरी कार्रवाई चिंतामण थाना क्षेत्र में की गई थी। चौथी कार्रवाई सोमवार को हाटकेश्वर धाम में की गई। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जारी है पुलिस का एक्शन
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अवैध कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर पकड़ा है।
जिसमें अवैध हथियारों से लेकर गांजा तस्कर और क्रिकेट से जुड़े कई अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
एक अनुमान के हिसाब से पुलिस ने क्रिकेट से जुड़े सट्टा कारोबारियों से 2 करोड़ रुपये के करीब जप्त किए हैं।
इसके अलावा जिले के आसपास तराना, महिदपुर, नागदा, और बडनगर से भी क्रिकेट का सट्टा करने वाले कारोबारियों को गिरफ्त में लिया गया है।

