गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया

बुधवार रात 11 बजे पट बंद होंगे और दर्शनों का सिलसिला थमेगा. इस दौरान दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन लाभ ले सकेंगे. गर्भ गृह में दोपहर 12 बजे सरकारी पूजन हुआ जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह आईजी समेत अधिकारी शामिल हुए.
2 मार्च की सुबह सप्त धान्य अर्पण होगा और दोपहर 12 बजे भस्म आरती होगी. सोने के चंद्रमा और सोने के त्रिपुंड से महाकाल का तिलक होगा.
21 लाख दीपों से जगमग अवंतिका नगरी
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव मनाया गया 21 लाख दीपों से अवंतिका नगरी जगमग हुई . इनमें से 14 लाख दीपक क्षिप्रा नदी के तट पर बाबा महाकाल की नगरी में 15 मिनिट में 21 लाख दिये प्रज्ज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया, अब तक यह रिकॉर्ड श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नाम है.
थ्री आर कॉन्सेप्ट पर हुआ कार्यक्रम
यह पूरा आयोजन थ्री आर यानी रिड्यूस,रीयूज और रिसाइकिल कॉन्सेप्ट पर हुआ . दीपोत्सव के बाद दीयों को रिसाइकिल किया गया . दीयों की मिट्टी से देव प्रतिमाएं बनाईं जाएंगी.
बचे तेल का उपयोग गौशाला में खाद्य पदार्थों के लिए किया जाएगा. 14 हजार वॉलिंटियर्स के आईडी कार्ड को रिसाइकल कर बगीचों में कुर्सियां,बेंच बनाईं जाएंगी वहीं करीब 14 हजार खाली तेल की बोतलों का दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

