PM Awas Yojana के अंतर्गत आज गृहमंत्री अमित शाह देंगे एमपी को बड़ी सौगात, जानें किसे मिलेगा लाभ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मंगलवार (16 फरवरी) को बसंत पंचमी के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मध्य प्रदेश को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों एक और सौगात मिलने जा रही है. यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित होगा, जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई और मंत्री मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे. इसे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे और वर्चुअल ही वह हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश में 20 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी 57 हजार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण किया था.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

नवीन आवासों का ऑनलाइन होगा लोकार्पण
बसंत पंचमी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. मिन्टों हॉल भोपाल में सुबह 11 बजे गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे.
राजनाथ सिंह के हाथों मिली थी ये सौगात
इससे पहले जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2073 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से 57 हजार 653 जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया था. लोकार्पित होने वाले कार्यों में तालाब, सार्वजनिक कूप, प्राचीन बावड़ि‍यों की मरम्मत, स्टॉप-डैम और चेक-डैम शामिल थे. इनमें रोजगार गारंटी योजना के तहत 1835 करोड़ से अधिक लागत के 1007 स्टॉप डैम, 4467 चेक डैम, 19,008 व्यक्तिगत कपिल धारा कूप, 2588 सार्वजनिक कूप, 1667 पर्कोलेशन टैंक, 14,907 हितग्राही मूलक खेत तालाब, 2365 सामुदायिक खेत तालाब, 4393 नवीन तालाब सहित 3115 तालाब, बावडी, सामुदायिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार तथा सामुदायिक टांका निर्माण सहित 53,517 जल संरचनायें शामिल थीं.
[/expander_maker]
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
228 Comments