विजयनगर के पास बड़ी भमोरी स्थित श्रीराम मंदिर में भमोरी धाम के महामंडलेश्वर पंडित पूर्णानंद व्यास के पुत्र पंडित अखिलेश व्यास द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार (श्रावणी कर्म) कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम पंडित अखिलेश व्यास के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पंडित पूर्णानंद व्यास, पंडित संपूर्णानद व्यास, पंडित अंशुमान दुबे, पंडित चंद्र मोहन दुबे, पंडित वैभव शास्त्री, पंडित अमन शास्त्री एवं हनुमंत विजय संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।