मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगे होने की वजह से रोजगार धंधे बंद पड़े हैं, ऐसे में अनेक मजदूर जो की दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते हैं। वह राशन से मजबूर हो गए हैं, अनेक संस्थाएं उनके लिए राशन की व्यवस्था करवाती हैं ।
जब भी देश में आपातकाल की स्थिति होती है उस स्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (r.s.s) आगे ना आए ऐसा कभी नहीं होता ।
दिनांक ७ मई २०२१ को क्लर्क कॉलोनी के पास दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले जनजाति बंधुओ की बस्ती है जो धार झाबूआ क्षेत्र से आकर मज़दूरी करते है। जिसमें क़रीब २९ परिवार रह रहे है, पिछले माह ९ अप्रैल २०२१ से लगने वाले लाकडाउन के कराण उनका मज़दूरी का काम बंद पड़ा है। अत: उन परिवारों के भोजन की परेशानी प्रारंभ हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको को लगी। स्वयंसेवको ने जनजाति विकास मंच एवं *”युवा अभिभाषक उच्च न्यायालय”* के आर्थिक सहयोग से योजना की ओर २९ परिवारों को १५ दिन की राशन की किट प्रबंध किया । जिसमें १५ किलो आटा, ५ किलो चावल, २ किलो दाल, शक्कर, चाय पत्ति, नमक,हल्दी, मिर्च, जो लगभग १५ दिनों के लिये पर्याप्त होगी। कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुये। मास्क एवं सेनिटाइजर भी परिवारो मे दिया गया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
ज्ञात हो की यह सेवा बस्ती स्थानीय शाखा द्वारा संघ की योजना से गोद ली हुई है । जिसमे वर्ष भर गतिविधि संचालित की जाती है इस बस्ती को पिछले वर्ष लाकडाउन के समय क्लर्ककालोनी शाखा द्वारा ६० दिन के लिए राशन की व्यवस्था की गई थी ।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिये भी इस बस्ति से सहयोग लिया था । कार्यक्रम मे जनजातीय विकास मंच के बद्रीनाथ जिला प्रमुख श्री राधेश्याम जी जामले , इन्दौर विभाग के सह कार्यवाह पवन तिवारी , वीरगोगा देव नगर माननीय संघचालक कमल जी तिवारी एवं स्थानीय शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
[/expander_maker]