MP News – केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का ‘बदला अंदाज’

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अपने हाथों से भोजन परोसा फिर झूठी पत्तल भी उठाई

दमोह सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान के तहत तालाब की सफाई करते सभी ने देखा है। लेकिन दमोह में उनका एक अलग अंदाज देखने मिला, जब एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की झूठी पत्तल उठाई। उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की और सहयोग किया।

दरअसल, दमोह नगर पालिका में पार्षद दल के पार्षदों की ओर से बजरिया वार्ड बड़ापुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को समरसता भोज का आयोजन किया गया था। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस भोज में शामिल होने की अपनी सहमति तो दी, लेकिन शर्त भी रख दी। उन्होंने कहा, वहां हम भोजन करने के साथ भोजन परोसेंगे भी और लोगों की जूठी पत्तल भी उठाएंगे, जिस पर सभी लोगों ने अपनी हामी भर दी।

कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और फिर उनकी झूठी पत्तलों को उठाया, फिर खुद भोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को मानते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। आज वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इसलिए आज से एक नई परंपरा की शुरुआत भी की है कि जब भी इस प्रकार के आयोजन होंगे, उस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधि इसी तरह लोगों को भोजन परोसेंगे और जूठी पत्तल भी उठाएंगे।

कार्यक्रम में वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, यशपाल सिंह ठाकुर, विजय जैन, अमित त्यागी, गोपाल ठाकुर और रामकुमार अहिरवार मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।