इंदौर नगर निगम की अनूठी पहल, किन्नर समाज का भी कराया वैक्सीनेशन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

शासन के निर्देशानुसार ऐसे वर्ग जो लगातार लोगों के सम्पर्क में आते है प्राथमिकता से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में आयुक्त सुश्री पाल निर्देश पर निगम द्वारा अनूठी पहल करते हुए किन्नर समाज के प्रमुखों से एनजीओ बेसिक के गोपाल जगताप द्वारा सम्पर्क किया गया तथा वैक्सीनेशन के लिए चर्चा की गई। इस पर वैक्सीनेशन के लिये यह वर्ग द्वारा सहमति देते हुए सहर्ष तैयार हो गए जिस पर उक्त वर्ग के निवास नंदलालपुरा में वैक्सीन का मेगा कैंप लगाकर निगम द्वारा थर्ड जेण्डर (किन्नर समाज) के वर्ग को वैक्सीनेशन हेतु नंदलालपुरा स्थित निवास पर वैक्सीनेशन कैंप में लगभग 86 थर्ड जेंडर को हाथो हाथ रजिस्ट्रेशन किया जाकर वैक्सीनेशन किया गया। उक्त वर्ग को वैक्सीनेशन लगाने वाला संभवत: देश में पहला शहर इन्दौर होगा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

किन्नर समाज के वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप की दुर्गा मॉ, 65 वर्ष की सपना मॉ, द्वारा भी वैक्सीन लगाया गया। इस अवसर पर उक्त वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि कोरोना से मुक्ति के लिए सभी लोग वैक्सीन लगवाये। सरकार द्वारा यह सभी की सुरक्षा व स्वस्थ रहने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इससे कोई भ्रम नहीं पाले व इन्दौर को स्वस्थ रखने के लिये सभी समाज जन से अपील की है कि, वैक्सीन जरुर लगवाये।
निगम द्वारा उक्त वर्ग के प्रतिनिधियों का वैक्सीन कराने पर इनके द्वारा आयुक्त सुश्री पाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी द्वितीय डॉ. तरुण गुप्ता, उपायुक्त एस.के. सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गेरोठिया, बेसिक के गोपाल जगताप, सुपरवाइजर गौरव गोवते नर्स स्टाफ आदि उपस्थित थे ।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।