उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बांटे नोट, हातोद थाने में सरपंच पति पर FIR

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भाजपाइयों ने वीडियो की डीवीडी देकर की थी शिकायत

इन्दौर। हातोद पुलिस ने कल कांकरिया बोर्डिया की सरपंच के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में सरपंच पति पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन को लेकर इसकी शिकायत भाजपा की ओर से चुनाव अधिकारियोंं को की गई थी। शिकायत में सरपंच को बर्खास्त करने की मांग भी की गई है।

सांवेर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुसुम मंडलोई और कैलाश पिता गंगाराम सोलंकी द्वारा थाने पर एक आवेदन दिया गया था, जिसमें गोपाल पांचाल पर मतदाताओं को नकद राशि देने का आरोप लगाया है। भाजपा की ओर से जनसंपर्क प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने भी शिकायत दर्ज कराई कि गोपाल पांचाल कांकरिया बोर्डिया की सरपंच कृष्णा पांचाल का पति है और वीडियो में सरेआम नोट बांटते हुए नजर आ रहा है।

शर्मा ने वीडियो की डीवीडी भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। इसके बाद हातोद पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा ने सरपंच को पद से बर्खास्त करने की मांग की है, जिसने जनप्रतिनिधि होते हुए आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया।

हालांकि इसके पहले कांग्रेस की ओर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय पर भी जनसंपर्क के दौरान नोट बांटने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र में ऐसे लोगों को तैनात किया है जो इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और पार्टी को सूचना देकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा रहे हैं। सांवेर विधानसभा में पैसे बांटने के आरोप में दोनों ही पार्टियों पर एक-एक प्रकरण दर्ज हो चुका है।

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
22 Comments