रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी और 2 नवंबर शाम 5 बजे समाप्त होगी। अभ्यर्थी 2 नवंबर की शाम 7 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क सामान्य कैटेगरी के लिए 1000 रुपए, जबकि SC/ST/OBC के लिए 500 रुपए निर्धारित है।
एग्जाम के रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी होने के बाद अब क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को काउंसलिंग राउंड शुरू होने का इंतजार है। काउंसलिंग के माध्यम से ही छात्र अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन ले सकेंगे। काउंसलिंग की डेट्स या पूरा शिड्यूल MCC ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार अगले सप्ताह 27 अक्टूबर से काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क सामान्य कैटेगरी के लिए 1000 रुपए, जबकि SC/ST/OBC के लिए 500 रुपए निर्धारित है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी और 2 नवंबर शाम 5 बजे समाप्त होगी। अभ्यर्थी 2 नवंबर की शाम 7 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, विकल्प दाखिल करने या लॉक करने की सुविधा खुल जाएगी। MBBS/ BSD पाठ्यक्रमों के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET में न्यूनतम 50 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी होता है। SC और ST वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है। काउंसलिंग से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।
Be First to Comment