दमोह जिला अस्पताल में सर्पदंश पीड़िता की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने चौराहे पर लगाया जाम

अरविंद सिंह लोधी
By
Arvind Singh Lodhi
Damoh madhya Pradesh
3 Min Read

अरविंद सिंह लोधी दमोह

दमोह/जबलपुर रोड। जबेरा ब्लॉक के अर्थखेड़ा गाँव की पाँच वर्षीय मासूम मीनाक्षी लोधी की सोमवार देर रात जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन चलता रहा, जिसके बाद प्रशासन की समझाइश और जांच के आश्वासन पर जाम खोला गया।

डॉक्टर पर इलाज से इंकार का आरोप

मृतका के चचेरे भाई नीरज सिंह ठाकुर का कहना है कि सर्पदंश के बाद मीनाक्षी को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजेश नामदेव इलाज के लिए नहीं पहुँचे। परिजनों का आरोप है कि नर्सों ने बार-बार फोन किया, लेकिन डॉक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया और आने से भी मना कर दिया। नीरज ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी अस्पताल की लापरवाही के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है। उनकी प्रमुख माँग है कि डॉक्टर नामदेव को तत्काल निलंबित किया जाए।

सीसीटीवी फुटेज की जाँच की माँग

विरोध में शामिल लाखन सिंह लोधी ने कहा कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर ली जाए, इससे साफ हो जाएगा कि डॉक्टर ने बच्ची का इलाज किया या नहीं। उन्होंने डॉक्टर राजेश नामदेव को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की।

अस्पताल प्रबंधन का पक्ष

दूसरी ओर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रह्लाद पटेल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी डॉक्टर राजेश नामदेव की जगह उस रात डॉक्टर सुनील जैन ने बच्ची का उपचार किया था। सर्पदंश की पुष्टि होने पर एंटी-स्नेक बाइट इंजेक्शन सहित पूरा इलाज किया गया।
डॉ. पटेल ने यह भी कहा कि अन्य मौतों के दावे गलत हैं। फिर भी यदि किसी को संदेह है तो मामले की जाँच कराई जाएगी और लापरवाही सामने आने पर निश्चित कार्रवाई होगी।

जाँच आश्वासन पर खुला जाम

मौके पर पहुँचे सीएसपी एच.आर. पांडे ने परिजनों से बातचीत की और शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। आश्वासन के बाद परिजन राज़ी हो गए और जाम हटाया गया। इसके बाद अस्पताल चौराहे पर यातायात सामान्य हो सका।

Share This Article
Damoh madhya Pradesh