राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह छह मार्च, शनिवार को सभी कलेक्टरों से जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि आयोग अब कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि निकायों के साथ-साथ पंचायत चुनावों की मतदाता सूची भी अंतिम रूप से तैयार हो गई है। यह गुरुवार सुबह तक वेबसाइट पर आ जाएगी। इसके साथ ही चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]जिला प्रशासन ने यह वोटर लिस्ट राजनीतिक दलों के पास भेजने की तैयारी कर ली है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में नई नगर सरकार तय करने के लिए 18 लाख 56 हजार 648 वोटर्स वोट डालेंगे। इनमें 9 लाख 64 हजार 402 पुरुष, 8 लाख 92 हजार 51 महिला और अन्य में 195 मतदाता शामिल हैं।
कल होगी चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक
प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत की वोटर लिस्ट में 10 लाख से ज्यादा वोटर बढ़ने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार 5 मार्च को चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार 10 मार्च के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता है।
[/expander_maker]
This article is fantastic! The insights provided are very valuable. For those interested in exploring more, check out this link: LEARN MORE. Looking forward to the discussion!