Press "Enter" to skip to content

Urmila ने kangan को दी चुनौती, Drugs लेने वाले Actors का सबूत के साथ नाम बताएं

.मुंबई. बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अब ‘छम्मा-छम्मा’ गर्ल उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) से ठन गई है. उर्मिला मातोंडकर ने जया बच्चन के बयान का सपोर्ट कर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा. इसके बाद कंगना ने उर्मिला को ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार (Soft Porn Star)’ बता डाला. इसके बाद उर्मिला ने कंगना से एक बार फिर सवाल पूछा है. उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत से कहा है कि वे नशाखोरी के सबूत के साथ बॉलीवुड के ड्रग्स में लिप्त एक्टर्स के नाम शेयर करें. रंगीला फेम एक्ट्रेस ने कंगना के कई साक्षात्कारों के समय पर भी सवाल उठाया है और पूछा कि ‘उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के साथ समस्या क्यों हैं?’

मातोंडकर का कहना है कि पूरी इंडस्ट्री को ड्रग में लिप्त बताने से अच्छा है कि कंगना उन बड़े फिल्म स्टारों के नामों का खुलासा करें जो कि बॉलीवुड ड्रग माफिया का हिस्सा हैं. उर्मिला ने सवाल पूछते हुए कहा कि ‘नाम कहा हैं? मैं चाहती हूं कि कंगना सचमुच आगे आएं और उन नामों को बताकर और उन लोगों का पर्दाफाश करके हम सभी पर उपकार करें. इसके लिए मैं सबसे पहले उन्हें थम्स अप कहूंगी.’ इंडिया टुडे चैनल से बातचीत में उर्मिला ने कहा कि ‘आप पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त से जिस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, अचानक आपको इंडस्ट्री के हर किसी से समस्या क्यों होने लगी? आपको यह निर्णय करना होगा कि क्या आप लगातार विक्टिम कार्ड खेलते हुए बिना रूके कहना चाहती हैं, मैं तो विक्टिम हूं, विक्टिम हूं, विक्टिम हूं.’ उर्मिला को ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ कहने समेत उनकी विस्फोटक टिप्पणियों के समय पर सवाल उठाते हुए मातोंडकर ने कंगना रनौत से कहा, ‘आज जो कुछ भी आपको मिला है – नाम, शोहरत और पैसा – यह सब मुंबई और फिल्म उद्योग की बदौलत है. ऐसा क्यों है कि आपने पिछले कुछ सालों में इन चीजों के बारे में आपने कुछ नहीं बोला और पिछले कुछ महीनों में ही यह सब बोल रही हैं? यह सब बोलने का समय बहुत फनी लग रहा है. लगता है कि सब कुछ थोड़ा निडर होकर कहा जा रहा है.’ उर्मिला की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कंगना ने एक इंटरव्यू में टाइम्स नाउ से कहा था, ‘वह निश्चित रूप से अभिनय के लिए नहीं जानी जाती है और सॉफ्ट पोर्न करने के लिए जानी जाती हैं. अगर उन्हें टिकट मिल सकता है, तो मुझे टिकट क्यों नहीं मिलेगा.’

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *