US Open 2020: फाइनल में पहुंची Victoria Azarenka, सेमीफाइनल में Serena Williams को हराया |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

यूएस ओपन के महिला सिंगल के सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की थी. अजारेंका दो बार यूएस ओपन की उपविजेता रही हैं. अब फाइनल में पहुंचने के बाद अजारेंका की नज़रें पहली बार यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम नाम करने पर होंगी. इसके साथ ही अजारेंका ने सेरेना के हाथों मिली पुरानी हार का बदला भी लिया है. सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले सेट में सेरेना विलियम्स बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही थी. सेरेना ने पहले सेट में अजारेंका को कोई मौका नहीं दिया और 6-1 से पहला सेट अपने नाम किया. लेकिन दूसरे सेट में अजारेंका ने शानदार वापसी की और सेरेना को 6-3 से मात दी|

तीसरे सेट में भी अजारेंका सेरेना पर भारी रही और 6-3 से सेट जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अजारेंका ने क्वार्टर फाइनल मैच में भी शानदार फॉर्म दिखाया था. इस खिलाड़ी ने मरटेंस को 6-1, 6-0 से मात दे कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले अजारेंका 2013 में किसी ग्रैंड स्लैन के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंची थी. सेरेना की बात करें तो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में संघर्ष के बाद जीत मिली थी. सेरेना ने पिरोंकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले यूएस ओपन के 2012 और 2013 के सेमीफाइनल मैचों में सेरेना और अजारेंका की टक्कर देखने को मिली थी. दोनों बार अजारेंका को मात देकर सेरेना ने फाइनल में जगह बनाई थी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
19 Comments