दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की बनेगी बायोपिक, फिल्म में मीना कुमारी का रोल अदा करेंगी कृति सेनन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक बन रही है जिसे लेकर गलियारों में हलचल तेज है। काफी दिनों से ये चर्चा हो रही है कि, इस बायोपिक में मीना कुमारी का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन निभाएंगी और इस फिल्म को डायरेक्टर हंसल मेहता बना रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया है।

दरअसल, इस खबर को कृति की टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म में मीना कुमारी का रोल अदा करेंगी।

कृति सेनन की टीम ने इंस्टाग्राम पर हंसल मेहता के साथ तस्वीर शेयर कर इस खबर को कंफर्म किया कि मीना कुमारी की बायोपिक बन रही है। टीम ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘मीना कुमारी के बायोपिक के लिए कृति सेनन हंसल मेहता के साथ काम कर रही हैं।’ ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द।’

वहीं हंसल मेहता ने कृति के इस पोस्ट को शेयर कर लिखा ‘ओके’। हालांकि अभी इस बारे में अभी तक कृति सेनन ने किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन अगर वो इस फिल्म में नजर आती है तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

कृति सेनन की बात करें तो, वो बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है।

इतना ही नहीं वो अपनी खूबसूरती को लेकर भी छाई रहती हैं। वहीं कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार अहम रोल में नजर आए थे।

इस फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन कृति को काफी पसंद किया गया। वहीं अब फैंस उनको इस फिल्म में मीना कुमारी का रोल निभाते हुए देखना चाहते हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।