सागर से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी के नोट बांटने का वीडियो वायरल, भाजपा ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत 

sadbhawnapaati
2 Min Read

भोपाल. नगरीय निकाय चुनाव में उम्मदीवारों के नाम तय होने के बाद अब सियासी घमासान और तेज़ हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. बीजेपी ने सागर से कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार निधि जैन के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि निधि जैन चुनाव को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को पैसे बांट रही हैं. लिहाजा उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए. नोट बांटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

शिकायत करने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने ये वायरल वीडियो भी आयोग को सौंपा है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की प्रत्याशी निधि जैन ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है वीडियो में ? 
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सागर से कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार निधि जैन कुछ महिलाओं से मुलाकात करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में निधि जैन महिलाओं के हाथ में नोट थमाती हुई दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है वो कांग्रेस के प्रचार का हिस्सा है. बीजेपी का आरोप है कि वीडियो में निधि जैन महिलाओं के हाथ में 500-500 के नोट थमा रही हैं.

कांग्रेस का जवाब

इस मामले में कांग्रेस का जवाब सामने आया है. कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का कहना है बीजेपी को नगरीय निकाय चुनाव में हार सामने दिखाई दे रही है. लिहाजा वो झूठी शिकायतें करने में जुटी है. बीजेपी देशभर में अलग अलग जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए कर रही है. लेकिन जनता चुनाव में इसका जवाब देगी.

Share This Article