Press "Enter" to skip to content

बुराई पर अच्छाई की जीत, धूं धूं कर जला रावण का अहंकार

 

शहर में धूमधाम मना विजयादशमी का पर्व कहीं पर भ्रष्टाचार कहीं पर महिलाओं के अत्याचारी रावण का दहन
Indore News in Hindi। विभिन्न स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण दहन किया इंदौर के दशहरा मैदान पर लाखो लोगो ने की मौजूदगी में रावण दहन किया गया। इससे पहले आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। तो वहीं इसके साथ तिलक नगर, छावनी, राम बाग, चिमनबाग, कालानी नगर,  विजय नगर आदि पर सोने को लंका सहित दशानन का दहन किया गया।बरसात को देखते हुए इस बार वाटरप्रूफ रावण बनाए गए थे।
दशहरा मैदान रावण दहन समिति के पिंटू जोशी ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 111 फिट के रावण का दहन किया गया रावण दहन से पूर्व भगवान श्रीराम लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा भी निकली।जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए। सबसे पहले प्रभु श्री राम ने दलबल सहित शमी पूजन किया तत्पश्चात आकर्षक आतिशबाजी और उसके बाद हनुमान जी ने लंका धन किया इसके जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही अग्निबाण से पल भर रावण का अंत हो गया।

इंदौर शहर में धूमधाम मना विजयादशमी का पर्व

इसी प्रकार से दो नंबर स्कूल मैदान संयोगितागंज स्कूल मैदान के साथ ही तिलक नगर में विभिन्न रूपों में रावण दहन किया गया । शहर में शाम से ही दशहरा मैदानों पर लोगो की भीड़ जमा होने लगी थी बरसात की संभावना को देखते हुए इस साल आयोजकों ने वाटरप्रूफ रावण का निर्माण किया था। सिंधी कॉलोनी के अमित ने बताया की इस साल 5 हजार से लेकर सवा लाख रुपए तक के रेडीमेड रावण तैयार किए थे।
चिमन बाग मैदान में हजारों लोग शाम से ही रावण दहन की आस में जमा होने  लगे थे । बच्चों और महिलाओं में रावण को जलते हुए देखने का जबरदस्त जोश था। खास कर मैदान और आसमान में होने वाली रंग बिरंगी आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »