सद्भावना पाती
Indore News in Hindi. विधानसभा 05 वार्ड क्रमांक 50 में आदरणीय विधायक महेंद्र हार्डिया एवं पार्षद राजीव कुमार जैन द्वारा कल विकास यात्रा की शुरुआत पिपलियाहाना स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की! इस विकास यात्रा में कई करोड़ों रुपए के काम भूमि पूजन,बगीचों का सुंदरीकरण, गलियों में विद्युतीकरण और नई ड्रेनेज लाइन है कार्यक्रम के दौरान चौहान नगर चौराहे पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं का पाद पूजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन और करीब 80 बच्चों को स्कूल बैग टिफिन बॉक्स पानी की बोतल दी गई, अतिथियों के स्वागत पश्चात हितग्राहियों का मातृवंदन कर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना संबल योजना, मासिक पेंशन योजना जैसी जनकल्यांणकारी योजनाओ के प्रमाण पत्र वितरित किए गए, एवं वार्ड में करीब 16 करोड़ 43 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन ( नगर निगम की विकास की दीवार) के अनुसार अभी तक किया जा चुका है!
इसके पश्चात विकास यात्रा आरंभ हुई जो ग्रेटर ब्रजेश्वरी कालिंदी कुंज श्री मंगल नगर, उदय नगर, वैभव नगर होते हुए संचार नगर पर यात्रा का समाप्त हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष/मंडल प्रभारी, पूर्व पार्षद, प्रभारी/सहप्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, BLA-2 (बूथ त्रिदेव) वार्ड में निवासरत नगर/मंडल/ मोर्चों के सभी पदाधिकारी, वार्ड में निर्वाचित अनेक कार्यकर्ता एवं रहवासी उपस्थित थे।