Press "Enter" to skip to content

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट शीर्ष दस से बाहर हुए, ऋषभ ने लगायी लंबी छलांग 

Sports News. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। विराट कोहली पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए हैं।
उन्हें चार स्थान का नुकसान हुआ है और वे 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं, दोनों पारियों में शतक लगाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने भी टॉप 10 में जगह बना ली है। इंग्लैंड के जो रूट पहले पायदान पर बने हुए हैं।

विराट कोहली ने पिछले ढाई साल में एक शतक नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्होंने 11 और 20 रन की पारी खेली थी। इसी वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है।

अब उनके पास 714 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो नौवें स्थान से 13वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

बेयरस्टो ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। इसका फायदा उन्हें मिला है और वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में दसवें स्थान पर आ गए हैं।

ऋषभ पंत पहली बार टॉप टेन में
एजबेस्टन टेस्ट में 141 रन की शानदार पारी खेलने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया था। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है और वो छह स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

उनके पास 801 रेटिंग प्वाइंट हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और वो पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 923 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर लिए हैं।

गेंदबाजों में कमिंस की बादशाहत कायम
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान पैट कमिंस 900 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।

एजबेस्टन में छह विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले नाथन लियोन को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वो 13वें स्थान पर आ गए हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन तीन पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर कायम हैं।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »