Ranbir Kapoor और बेटी Riddhima के साथ क्यों नहीं रहती Neetu Kapoor?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मृत्यु के बाद बॉलीवुड फिल्म अदाकारा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) दिल्ली से मुंबई आ गई थी। उनकी बेटी ने लॉकडाउन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ मुंबई में ही बिताया। यहां उनकी बेटी भी उनके साथ थी। इस दौरान रिद्दिमा कपूर और उनकी मां नीतू कपूर की बॉन्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहीं। इसके बाद रिद्धिमा कपूर अपने दिल्ली स्थित घर के लिए लौट गईं। जबकि फिल्म स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रह रहे हैं। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा नीतू कपूर ने उस वजह का खुलासा किया, जिसकी वजह से वो अपने बच्चों के साथ नहीं रहती हैं।

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब फिल्म अदाकारा से पूछा गया कि वो बिना बच्चों के अपना खाली वक्त कैसे बिताती हैं। तो उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगी में बिजी रहें। मैं कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, सिर पर मत चढ़ो। जब रिद्दिमा मेरे साथ महामारी के दौरान रही थी तो मैं इतना परेशान थी कि वो वापस नहीं जा पा रही है। मैं बैचेन रहती थी। मैंने बार-बार रिद्दिमा को कहा तुम वापस चली जाओ। भरत अकेला है। मैं उसे वापस जाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। मुझे ऐसी जिंदगी की आदत है।’

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

नीतू कपूर ने बताया कि जब रिद्दिमा लंदन पढ़ने के लिए पहली बार गई थी तो वो बहुत रोती थी। कोई भी रिद्दिमा से मिलने गुडबाय कहने आता था तो वो रोने लगती थी। मगर जब रणबीर ने घर छोड़ा तो वो नहीं रोई। नीतू कपूर ने कहा, ‘उसने मुझे कहा कि आप मुझे प्यार नहीं करती हो। लेकिन ऐसा नहीं है, मुझे बिना बच्चों के रहने की आदत सी पड़ गई थी। इसलिए जब दोबारा ऐसा हुआ तो मैं तैयार थी। मुझे याद है जब वो विदेश पढ़ने के लिए गए थे तो इसने मुझे मजबूत बनाया और मुझे अकेले रहने के लिए तैयार किया। ’

नीतू कपूर ने कहा कि वो एक आजाद महिला हैं वो नहीं चाहती कि उनके बच्चे उनके आगे पीछे घूमते रहे। उन्होंने कहा, ‘जब वो आते हैं तो मैं खुश हो जाती हूं, लेकिन मैं चाहती हूं कि वे अपने घर वापस जाएं और जिएं। मैं बस एक बात कहती हूं, मुझसे रोज मत मिलो, लेकिन जुड़े रहो। मैं नहीं चाहता कि वे हर समय मेरे आस-पास रहें, मैं बहुत स्वतंत्र हूं। मुझे अपने जीवन से प्यार है।’

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।