विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी को “सिंधु रत्न” लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया

sadbhawnapaati
2 Min Read

सिंधी समाज के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल तब आया, जब “श्री झूलेलाल सेवा समिति” (पंजीकृत) ने 5 जुलाई को एक भव्य सांस्कृतिक एवं अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में शानदार कलात्मक प्रदर्शन और नाटकीय भव्यता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर आयोजित अलंकरण समारोह में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नंदलाल जोतवानी (M.A., Ph.D., D.Litt.) को राष्ट्र सेवा, शिक्षा, भाषा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए “सिंधु रत्न लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के उद्धरण में उल्लेख किया गया: “Your Vision, Leadership and Impact have inspired us all, and we are honoured to bestow upon you this milestone.”

समारोह का शुभारंभ “श्री गणपति वंदना” और श्री झूलेलाल साईं भजन से हुआ, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिकता से जोड़ा। इसके साथ ही, मनमोहक कथक नृत्य ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के यशस्वी अध्यक्ष श्री विनोद पहिलाजानी के मार्गदर्शन में सिंधी सिनेमा की विख्यात अभिनेत्री श्रीमती अनिता शिवनानी ने अत्यंत कुशलतापूर्वक किया।

यह गर्व का विषय है कि सजग सिंधी समाज में अब प्रतिभाओं का यथोचित सम्मान हो रहा है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।

Share This Article