Press "Enter" to skip to content

बारिश के शुरू होते ही गंदे पानी की शिकायतें बढ़ी.

Indore News. शहर वासियों को पानी को लेकर अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। एक तरफ जहां बरसात के शुरुआती दौर में ही गंदे पानी की शिकायतें बढ़ गई है। दूसरी तरफ कनाड़िया क्षेत्र में जल स्तर नीचे जाने के कारण पानी कम प्रेशर से मिल रहा है। हालांकि, अब तक हुई बरसात ने कई क्षेत्रों के बोरिंगों को नया जीवन मिल गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा रोड क्षेत्र में कई इलाकों में गंदे और मटमैले पानी की आपूर्ति की शिकायतें हो रही है यह मटमैला पानी न तो पीने के योग्य है और ना ही वापरने योग्य। इसमें कपड़े धोने पर कपड़ों के और ज्यादा खराब होने की संभावनाएं हैं। यही कारण है कि लोग इस पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं। खंडवा रोड के कई क्षेत्रों में इस कारण से पेयजल की समस्या ने सिर उठा लिया है।

इधर कनाड़िया क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में एक अलग प्रकार की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। दरअसल, यहां जल स्तर नीचे चला रहा है इसके कारण बोरिंगो ने प्रेशर से पानी उगलना बंद कर दिया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

अब लोगों को जितना पानी मिल रहा है उसमे काम चलाना पड़ रहा है। कनाड़िया रोड क्षेत्र के दर्जनों कालोनियां इन दिनों पेयजल संकट की चपेट में है। इधर अब तक लगभग साढ़े 3 इंच पानी गिर चुका है। कई क्षेत्रों में यह 4 इंच भी हो गया है। अब तक गिरे हुए पानी के कारण कई बोरिंग जो दम तोड़ रहे थे, उन्हें नया जीवन मिल गया है। किस प्रकार पानी के मामले में इंदौर जो कि अब तक दूर-दूर तक फैल फैल चुका है। अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore Latest NewsMore posts in Indore Latest News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »