महिला यात्री ने लगाए कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ और सिद्धार्थ कुशवाह पर छेड़छाड़ के आरोप, एफआईआर दर्ज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

MP News in Hindi – मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में साथी महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा कोतमा विधायक सुनील सर्राफ और पीड़ित महिला कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे.

छेड़छाड़ होने पर महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद पति ने रेलमंत्री, डीआरएम को ट्वीट कर मदद मांगी थी. पीड़ित महिला रीवा से भोपाल जा रही थी. उसके साथ छह महीने का बच्चा भी था. वहीं, दोनों विधायक कटनी से भोपाल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे.

सभी लोग कोच नंबर एच-1 में सफर कर रहे थे. रीवा से ट्रेन गुरुवार रात आठ बजे चली थी. शुक्रवार देर रात करीब एक बजे ट्रेन सागर रेलवे स्टेशन पहुंची, तो जीआरपी महिला के पास पहुंची और उससे पूरी बात पूछी. महिला ने कहा कि दोनों विधायकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. दोनों ही नशे में हैं. महिला अधिकारी न होने के चलते रात में पीड़िता का बयान नहीं लिया जा सका. ऐसे में डरी हुई महिला को बीना स्टेशन तक जवानों की सुरक्षा में पहुंचाया गया. यहां आकर महिला अधिकारी ट्रेन में आई और उसने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

मामले में सागर जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार ने कहा, “ट्रेन में महिला से साथ छेड़छाड़ होने के जानकारी जबलपुर कंट्रोल रूम से मिली थी. जैसे ही ट्रेन सागर में पहुंची, तो यहां पर महिला को अटेंड किया गया.” उन्होंने आगे कहा, “एक एएसआई और दो हवलदारों को महिला के साथ भेजा गया. भोपाल में महिला का बयान दर्ज किया गया और दोनों विधायकों पर धारा 354 के तहत छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

मामले में बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
महिला यात्री से छेड़छाड़ के मामले में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है. यह सहन नही किया जाएगा. भाजपा पीड़ित महिला का साथ देगी. अब प्रियंका गांधी क्यों नहीं उस बेटी की मदद के लिए आगे आ रही हैं?”

विधायकों ने छेड़छाड़ के आरोप को नकारा
कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कहा, “कोच में आने के बाद हम लोग सो गए. सागर पहुंचने पर हमें पता चला कि हमने छेड़खानी कर दी है. दो-दो विधायक क्या ये करेंगे. मैं कसम खाकर कहता हूं कि हमने महिला का चेहरा तक नहीं देखा क्योंकि कोच में अंधेरा था. हमें तो इसमें साजिश की बू आ रही है.”

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।