विश्व पुस्तक दिवस आज : अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय में होगा आज आयोजन 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इन्दौर। “विश्व पुस्तक दिवस पर शासकीय अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा 23 अप्रैल को प्रात: साढ़े 9 बजे प्रीतम लाल दुआ सभागृह रीगल चौराहा इन्दौर में एक आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय ग्रंथपाल श्रीमती लिली डावर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों की पुस्तक में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल के विद्यार्थियों से पठन, लेखन संबंधी परिचर्चा होगी। साहित्यकार सदाशिव कौतुक जी की पुस्तक का विमोचन होगा। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा पाँच पुस्तकालय अध्यक्ष को “पुस्तक सेवी सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, निदेशक अलाउद्दीन खां कला एवं संगीत अकादमी भोपाल जयंत भिसे, संयुक्त आयुक्त राजस्व संभाग इन्दौर श्रीमती सपना शिवाले सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 500 रुपये में पुस्तकालय की आजीवन सदस्यता दी जायेगी, जिसे विद्यार्थी अपने जेब खर्च से 100 रूपये प्रति माह जमा कर सकते है। विद्यार्थियों को पुस्तकालय का विजिट करवाया जायेगा तथा संविधान की मूल प्रति की प्रतिकृति को भी वे छू कर देख और पढ़ सकेगें।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।