वैश्य महिलाओं के लिए पूरे वर्षभर चलने वाला ड्राइविंग प्रशिक्षण कैम्प कल से 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
A Sakha cab driver. (Photo Source: Azad Foundation/Sakha Consulting Wings)

इन्दौर। वैश्य महासम्मेलन मप्र., महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति एवं पटेल मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार वैश्य समाज की महिलाओं के लिए कार ड्राइविंग प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ शनिवार, 18 जून को अपराह्न 4 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के नक्षत्र सभागृह में होगा। इस कैंप में महिलाओं को 21-21 दिनों के ड्राइविंग प्रशिक्षण कैम्प के माध्यम से पूरे वर्षभर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
कार्यक्रम संयोजक गरिमा गुप्ता, संगीता पाटनी, तिलोत्तमा बंसल एवं स्वर्णां झांझरी ने बताया कि इस वर्कशॉप में महिलाओं को कार की सम्पूर्ण जानकारी के साथ प्रैक्टिकल एंड थ्योरी के साथ ड्राइविंग सीखने का सुनहरा अवसर उपलब्ध रहेगा। भंवरकुआ एवं देवास नाका स्थित पटेल मोटर्स के दोनों शो रूम्स पर इस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत वैश्य समाज की महिलाएं और युवतियां न्यूनतम शुल्क पर ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार ड्राइविंग कैम्प पूरे एक वर्ष तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने इस रचनात्मक प्रकल्प की प्रशंसा करते हुए संगठन की प्रदेश मंत्री प्रदेश मंत्री प्रतिभा मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया है कि वे इस प्रशिक्षण कैम्प का लाभ उठाएं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।