Press "Enter" to skip to content

योगासन, मलखंब और रोलर स्केटिंग राष्ट्रीय खेलों में शामिल, हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन बाहर

Sports News. योगासन और मलखंब को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है। ऐसे में अब इन दोनों ही प्राचीन खेलों को 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल किया गया है।
इसके अलावा रोलर स्केटिंग, सॉफ्टबॉल और सॉफ्ट टेनिस को भी शामिल किया गया है जबकि बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन को बाहर कर दिया गया है।
योगासन और मलखंब को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने की घोषणा करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान 36 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन होगा और 28 राज्य तथा आठ केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे।
राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इस बार गुजरात के छह शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में किया जा रहा है। इससे पहले केरल में 2015 में हुए पिछले राष्ट्रीय खेलों में 33 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘ये अब तक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय खेल होंगे। इसकी तैयारियों में गुजरात सरकार लगी हुई है। इसमें ओलंपिक संघ उसका अच्छी तरह से साथ दे रहा है।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »