शिव रुद्राभिषेक से फिर मुख्यमंत्री बने योगी, इन्दौरी भक्त ने की 56 दिन सतत आराधना  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर.  इंदौर के ग्राम पालाखेड़ी निवासी लाखन सिंह तंवर ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने इसलिए 56 दिन तक निरंतर शिव रुद्राभिषेक किया, अब जब योगी की सरकार बनने जा रही तब इस रुद्राभिषेक का समापन किया गया.

हिंदू आइकन के रूप में स्थापित हो चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के फॉलोअर्स पूरी दुनिया में है पर इंदौर में उनका एक अजीब ही भक्त है जो भगवान शिव से रात दिन योगी की उन्नति के लिए आराधना करता रहता है, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पुनः बने इसको लेकर जहां केंद्र सरकार ने कई तरह के जतन किए तो वही योगी को चाहने वाले लोगों ने भी अलग-अलग तरह से प्रयास किए इसी कड़ी में इंदौर में महादेव सेना संस्थापक लाखन सिंह तंवर ने योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप का पाठ मकर संक्रांति से लेकर मतगणना तक आयोजित किया.

बता दे पिछले 56 दिनों तक योगी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए आहुतियां एवं रुद्राभिषेक किया गया और भगवान से प्रार्थना की गई कि योगी पुनः मुख्यमंत्री बने.

अब जबकि उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बनने जा रहे है तो आयोजन के  समापन को लेकर एक कार्यक्रम किया गया और 1008 सहस्त्रधारा अभिषेक एवं 56 भोग लगाकर, हवन करके पूर्ण आहुति दी गई. साथ ही भगवान से प्रार्थना की गई कि योगी इसी तरह से आगे बढ़ते रहें.

इंदौर निवासी लाखन सिंह तंवर का कहना है कि वह योगी के बहुत बड़े भक्त है वो जिस तरह से हिंदू हित की बात करते हैं उसी को देखते हुए मैंने यह संकल्प लिया था.

कार्यक्रम में भाजपा नेता मोहन सेंगर, ठाकुर जोगेन्द्रसिंह भदौरिया, अशोक चौहान, श्रवणसिंह चावड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी बनेसिंह चावड़ा, रविसिंह चावड़ा, जितु पटेल, संतोष मण्डलोई, कमल चावड़ा, महिपाल चावड़ा, नितेश भाटी, महिपालसिंह बाघेला, गणेश चौहान, वीरेंद्रसिंह चावड़ा, विजेंदर चौहान, रोहित कश्यप, योगेश सिसोदिया, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, संजयसिंह गेहलोत, भरत राठौड़, आदि बन्धु शामिल हुए, सम्पूर्ण कार्यक्रम विख्यात पंडित भावेश शुक्ल एवं हर्ष दुबे विद्याधाम आश्रम द्वारा पूर्ण करवाया गया.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।