इन्दौर। खुडैल थाना क्षेत्र के नेमावर फाटे पर परसों रात सडक़ हादसे में घायल हुए ग्रामीण सैय्यद पिता अनवर निवासी दयालनगर खुडैल की मौत हो गई।
उसे रफ्तार से दौड़ रही एक चार्टर्ड बस ने चपेट में लिया था। घटना के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ करते हुए चालक को जमकर पीटा था।
एक अन्य सड़क हादसे में सत्यसांई चौराहे के पास तेज गति से आती एक कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक जितेंद्र पिता नरवरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी मुकुंद और नीरज घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली। विजय नगर पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग शराब पिए हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

