सीहोर में प्याज और आम की फसल को भारी नुकसान
सीहोर में भी पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रविवार यानी 30 अप्रैल को जिले में बारिश-ओलावृष्टि के साथ-साथ जमकर आंधी चली. इससे आम पर लगे फल नीचे गिर गए. वहीं, जिले में तकरीबन 10 हजार हेक्टेयर में प्याज की फसल लगी है. इसमें 20 फीसदी प्याज किसान निकाल चुके हैं. 80 प्रतिशत प्याज अभी भी खेत में है. बारिश के चलते ये प्याज बर्बादी के कगार पर है. इसके अलावा सब्जियों की अन्य फसलों पर भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी बारिश और ओलावृष्टि की किसानों पर मार पड़ी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा देशभर में इस वक्त गेहूं की कटाई के साथ खरीद चल रही है. बारिश और तूफान के चलते गेहूं की उपज के भी प्रभावित होने ती खबरें सामने आ रही है.