Press "Enter" to skip to content

2 सितंबर से पानी पर तैरता हुआ Cinema Hall खुलेगा | London | Open Air Floating Theatre | Minivenis |

जरा सोचिए, आप ठंडे पानी पर तैरती नाव पर बैठे हों और सामने स्क्रीन पर दिल को छू लेने वाली रोमांटिक फिल्मचल रही हो तो वह पल कितना मजेदार होगा। ब्रिटेन में पानीपर तैरते सिनेमाहॉल में पसंदीदा फिल्मों का लुत्फ उठाने कासिनेप्रेमियों का सपना जल्द साकार होने वाला है। जी हां, ‘ मिनीवेनिस’ के नाम से मशहूर पैडिंगटन की रीजेंट नहर पर बनादेश का पहला ‘ ओपनएयर फ्लोटिंग थिएटर’ 2 सितंबर सेदर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।

1600 रुपये से शुरू होगटिकटः ‘ ओपनएयरसिनेमा’ की नाव वाली सीट पर फिल्म देखने के लिए 44.50 डॉलर (लगभग 3300 रुपये) का भुगतान करना होगा। वहीं, नहर किनारे लगी सीट का टिकट 21.60 डॉलर (करीब 1600)में खरीदा जा सकेगा। सितंबर में थिएटर में ‘ टाइटैनिक’, ‘ एंकरमैन’, ‘ प्रिटी वुमेन’, ‘ फ्रोजन’, ‘ डर्टी डांसिंग’, ‘ ला लालैंड’जैसी सदाबहार फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। सीट पर ही मिलेगा पॉपकॉर्नपानी परतैरते थिएटर में दर्शक फोन के जरिये फास्टफूड प्वाइंट को पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक, पिज्जा, बर्गर का ऑर्डर दे सकेंगे। ऑर्डर किया गया खाना उनकी सीट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।थिएटर में दर्शकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग परअमल सुनिश्चित करने के लिए एक नाव पर एक परिवार केअधिकतम 2 ही लोगों के टिक बुक किए जाएंगे। ओपनएयरसिनेमा’ 16 ईको-फ्रेंडली नावों से लैस होगा।

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

One Comment

  1. this hyperlink November 24, 2023

    … [Trackback]

    […] Find More on that Topic: sadbhawnapaati.com/2-september-se-pani-par-terta-huva/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *