प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए अध्यादेशों पर विचार के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। इस समिति में गांधी परिवार के पांच करीबी नेताओं जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है।
जबकि, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को बाहर रखा गया है। कमेटी में ये नेता है शामिल पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा 26 अगस्त जारी पत्र के अनुसार, पांच सदस्यीय समिति में पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डॉ अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल हैं। इस समिति के संयोजन की जिम्मेदारी जयराम रमेश को सौंपी गई है। इस कमेटी का मुख्य कार्य केंद्र की ओर से जारी प्रमुख अध्यादेशों पर चर्चा और पार्टी का रुख तय करना होगा।
Be First to Comment