Last updated on September 2, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए अध्यादेशों पर विचार के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया है। इस समिति में गांधी परिवार के पांच करीबी नेताओं जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है।
जबकि, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को बाहर रखा गया है। कमेटी में ये नेता है शामिल पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा 26 अगस्त जारी पत्र के अनुसार, पांच सदस्यीय समिति में पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डॉ अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल हैं। इस समिति के संयोजन की जिम्मेदारी जयराम रमेश को सौंपी गई है। इस कमेटी का मुख्य कार्य केंद्र की ओर से जारी प्रमुख अध्यादेशों पर चर्चा और पार्टी का रुख तय करना होगा।
Be First to Comment