पीएम मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर यूपी में 3 रैलियां

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष 30 मई को पूरे होने वाले हैं। इन 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के लिए तमाम योजनाएं चलाई और जो महत्वपूर्ण फैसले लिए इस लेकर यूपी भाजपा प्रदेश के आम जनता के बीच में जाएगी। यूपी बीजेपी बाकायदा जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में बताएगी और इन योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के साथ में सम्मेलन भी भारतीय जनता पार्टी करेगी।
भाजपा ने इस लेकर एक पूरा विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है।
30 मई से 15 जून तक भाजपा महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी और इसके अलावा सम्मेलन और कई कार्यक्रम भाजपा की तरफ से आयोजित किए जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने इस अभियान को चलाने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी जून माह में उत्तर प्रदेश में 3 से 6 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश को भाजपा ने 6 क्षेत्रों में बांट रखा है। इन छह क्षेत्रों में हरदोई क्षेत्र की एक रैली भी पीएम मोदी कर सकते हैं. यानी कि उत्तर प्रदेश में 3 रैलियों से प्रधानमंत्री मोदी जून माह से लोकसभा चुनावों की तैयारियों का आगाज करने वाले हैं। यूपी भाजपा ने इस अभियान को संचालित करने के लिए प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में बीजेपी एमएलसी एवं प्रदेश के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला सहित कई प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं।
यूपी में भाजपा के सभी सांसद अपने कामकाज का ब्यौरा लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जो कार्य जनता के लिए उन्होंने उनके क्षेत्र में कराए हैं उनका विस्तृत ब्यौरा देने वाले हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 9 साल में जो जनता के लिए तमाम योजनाएं चलाई गई। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए देशहित के इनके बारे में जनता को अवगत कराएंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।