भारी मात्रा में अवैध शराब सहित 7 आरोपी गिरफ्तार 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सर्वे करने वाले बनकर पुलिस ने किया अवैध शराब का भंडाफोड़ 
इंदौर क्राइम। थाना खजराना की टीम द्वारा खजराना क्षेत्र के पटेल नगर, रविदास मोहल्ला में जाकर विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों के यहाँ दबिश दी गई जिसमे टीम को भारी मात्रा में भिन्न भिन्न स्थानों पर अवैध शराब मिली। साथ ही घरों में शराब बनाने में उपयोग में आने वाले लहान को नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में कुल सात महिला व पुरुषों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
आरोपिया संतोष बाई द्वारा शातिराना तरीके से अवैध शराब का व्यवसाय किया जा रहा था जिसे पकडने के लिये थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम को नगर निगम सर्वे करने वाली टीम का छदम रूप धारण कर समुचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। टीम द्वारा उक्त महिला संतोष बाई के घर पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देकर योजना के लाभ के बारे में बताया गया तो उक्त महिला पुलिस को अपने घर के सामने बने अपने किराए से दिये गये मकान में ले गई। जहां पर उसके द्वारा एक कमरे में बकरा बकरी तथा मुर्गा मुर्गी पाल रखे थे। उक्त स्थान का बारीकी से निरीक्षण करने पर पुलिस टीम को जमीन में गढ़े प्लास्टिक के ड्रम मिले जिन्हें चेक करने पर उसमें महुआ लहान भरा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्लास्टिक के ड्रमों को खोदकर बाहर निकाला गया। साथ ही आरोपी द्वारा कुछ दूरी पर अपने कच्चे पतरों के एक अन्य मकान में तलाश करने पर भारी मात्रा में शराब बनाने के काम में आने वाला महुआ लहान मिला एवं आरोपीया द्वारा उसी घर में जमीन में गड्ढे बनाकर चालाकी से अवैध शराब छुपा रखी थी। शराब छुपाने के लिये शातिर महिला द्वारा मकान के फर्श पर पेवर ब्लॉक लगा दिए थे। लेकिन वह पुलिस की गुगली पर बोल्ड हो गई। आरोपीया पर थाना खजराना पर पूर्व से 7 अपराध दर्ज है। उसके पास से अत्यधिक मात्रा में शराब मिलने से उसको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीया का जेल वारंट जारी करने से उसको जेल दाखिल किया गया। नाम आरोपीयान – संतोष बाई पति पर्वत बामनिया उम्र 55 साल निवासी 326 चमार मोहल्ला, राकेश परमार पिता ताराचंद परमार उम्र 36 साल निवासी पटेल नगर, गणेश पिता छोटेलाल नरवरिया उम्र 35 साल निवासी 366 नमार मोहल्ला, बलिराम पिता मांगीलाल उम्र 60 साल निवासी संतोष बाई का मकान रविदास मोहल्ला, मोहम्मद अयाज पिता मोहम्मद साजिद उम्र 25 साल निवासी शेरशाह मालवा कॉलोनी, अश्फाक पिता शाकिर शाह उम्र 21 साल निवासी इलयास कालोनी, आदिल पिता मेहमूद शेख उम्र 21 साल निवासी इल्यास कालोनी खजराना, सभी इंदौर निवासी पाया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।