नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों की रैली ।

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
इंदौर. मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2018 में हुई थी जिसका परिणाम 2019 में घोषित कर दिया गया था। 2020 में अंतिम चयन सूची जारी की गई थी । मार्च 2020 में चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज भी अपलोड करवा लिए गए थे केवल स्कूल आवंटन करके नियुक्ति देना शेष था लेकिन विभाग ने कोविड19 महामारी की आड़ लेकर चयन प्रक्रिया रोक दी गई है ।
 नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश के 30594अभ्यर्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को कई बार गुहार लगा चुकें है लेकिन प्रदेश की संवेदनशील सरकार जान बूझ कर चयन प्रक्रिया को अटकाए रखना चाहती है। सरकार के रुख से परेशान चयनित शिक्षक प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रहे है। इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया |
जिले के समस्त चयनित शिक्षकों ने 5 फरवरी को पलसीकर कालोनी से कलेक्टर कार्यालय तक  रैली का आयोजन किया | नारे लगाते हुए अपनी मांग को रखा और अपनी मांगो का ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को दिया ।

संस्था के पदाधिकारियों का कहना है की,  इसके अगले चरण में प्रदेश की राजधानी में उग्र आंदोलन किया जाएगा। हमारी प्रमुख मांगे :

1.रोकी गई दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति दी जाए

2. हमारी ज्वाइनिंग की दिनांक घोषित की जाए और हमें नियुक्ति पत्र दिए जाएं |

3.  म प्र मे 1 लाख शिक्षकों की कमी है  कब पूरी होगी ?

4. अन्य राज्य जब कोविड मे भर्ती हो रही तो mp पीछे क्यो है |

5.  मुख्यमंत्री जी स्पष्ट करें भर्ती की निश्चित तारिख दें |

रैली में मुख्य रूप से अरुण बिलवाल, प्रवीण भंडोले, अर्पित जैन, रवि गुप्ता, प्रमोद जाड़े, उषा  जहांगीरदार, सोनाली बिलोरे,  पूजा चौहान, जयति गुप्ता, नेहा सिंह, नेहा बोरासी, नेहा चौहान, जया खमेरिया, श्वेता सोनी,  इत्यादि अनेक शिक्षक मौजूद थे
Image result for शिक्षक नियुक्ति
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
17 Comments