51 हजार रूपए इनाम उदघोषित था अब्दुल पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के विभिन्न 12 अपराधो मे फरार था अब्दुल साथ ही जघन्य एवं सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी था अब्दुल*
दिनांक 25.02.21 को श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर को कुख्यात तस्कर एवं दोहरे हत्याकाण्ड का फरार आरोपी अब्दुल पिता बाबू खां नि0 बिल्लोद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर विश्वसनीय गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर श्री शेर सिंह भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ, श्री सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मन्दसौर, निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि अमित कुशवाह थाना प्रभारी दलोदा, उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी सुवासरा एवं थाना स्टाफ को मध्य रात्रि मे ग्राम बिल्लोद थाना नाहरगढ़ दबिश हेतु रवाना किया गया। पुलिस बल ने आरोपी अब्दुल के मिलने वाले स्थानो पर धेराबन्दी कर सर्चिंग व तलाशी के दौरान अब्दुल पिता बाबू खां नि0 बिल्लोद को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
आरोपी अब्दुल 14 वर्षो से फरार होकर नाम बदल-बदल कर पहचान छुपाकर अपराधो मे निरन्तर सक्रिय रहा । अब्दुल ने फरारी के दौरान अपना नाम अब्दुल कुरेशी उर्फ वसीम उर्फ राजा उर्फ पंकज पोरवाल के नाम से रहता था।
फरारी के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तथा मध्य प्रदेश के कई जिलो मे पहचान छुपाकर अपराध कारित करता रहा ।
आरोपी अब्दुल पिता बाबूखां 14 वर्षो से मादक पदार्थो का अवैध व्यापार करता चला आ रहा है। अब्दुल पिता बाबूखां एवं इसके परिवार के सदस्यो तथा अन्य व्यावसायिक साथियो द्वारा वर्षो में मादक पदार्थ डोड़ाचूरा के शासकीय ठेके लेते रहे है तथा इन्ही ठेको की आड़ मे यह मादक पदार्थ की तस्करी के साथ-साथ लोगो को डराने धमकाने, मारपीट, हत्या का प्रयास व हत्या कर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व बनाकर मादक पदार्थ तस्करी का व्यवसाय करते है तथा कई सालो तक पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा है।
मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित सम्पत्ति अधिक होने से ये क्षेत्र के लोगो को आर्थिक मदद कर अपने पक्ष मे रखते है तथा मादक पदार्थ की तस्करी के आतंक एवं भय के कारण कोई भी व्यक्ति इनकी अवैध गतिविधियो के संबंध मे सूचना नहीं देते है।
इसका व्यावसायिक साथी कुख्यात तस्कर कमल राणा पिता डूंगर सिंह राणा निवासी भम्बोरी थाना रठाजना (राजस्थान) मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त है जिसके विरूद्ध मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा पंजाब/हरियाणा मे मादक पदार्थ के प्रकरण है।
दिनांक 13.03.14 को संजीत मंदसौर रोड़ रणायरा काचरिया कदमाला के बीच डोड़ाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर आरोपी बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद ने उसके लड़के अब्दुल, शाहिद, रईस व कुख्यात तस्कर कमल राणा अन्य साथियों के साथ मिलकर 1-हाजी मोहम्मद हुसैन पिता छोटे खां उर्फ सरदार खां एवं 2-मुजीव खां पिता छोटे खां निवासी निम्बाहेड़ा की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी व ड्रायवर रमेश पिता कृष्णकांत मिश्रा नि0 निम्बाहेड़ा व शकामल पिता बाबूखां नि0 बिल्लोद को भी घायल कर दिया।
अब्दुल खां एवं इसके परिवार तथा व्यावसायिक साथियो का मादक पदार्थ का व्यापारिक नेटवर्क मन्दसौर जिले के सीमावर्ती जिला झालावाड़, चुरू, कोटा (राजस्थान) एवं पंजाब/हरियाणा राज्य के अनेको जिलो में फैलाया हुआ है। अब्दुल एवं इसके परिवार का आपराधिक रिकार्ड निम्न थाना क्षेत्र मे है:-
1- अब्दुल वसीम पिता बाबू खा:- थाना रोहट जिला पाली राजस्थान, थाना नाहरगढ़, थाना भावगढ़, थाना वायडी नगर, थाना गरोठ जिला मन्दसौर म0प्र0, थाना पेड़वा जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा, थाना ईटखेड़ी भोपाल म0प्र0 मे कुल 12 आपराधिक प्रकरण।
2- बाबू खां पिता फकीर मोहम्मद:- थाना नाहरगढ़, पिपलिया मण्डी, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, ईटखेड़ी भोपाल कुल 10 आपराधिक प्रकरण ।
3- शाहिद पिता बाबू खां:- थाना मनोहर जिला झालावाड़ राजस्थान, कोतवाली मन्दसौर, वायडी नगर, नारायणगढ़, कुल 5 आपराधिक प्रकरण ।
4- रईस पिता बाबू खां:- थाना नारायणगढ़, ईटखेड़ी भोपाल कुल 4 अपराध ।
*पुलिस टीम का सराहनीय योगदान*
श्री शेर सिंह भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतामऊ, श्री सौरभ कुमार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मन्दसौर, निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी नाहरगढ़, उनि अमित कुशवाह थाना प्रभारी दलोदा, उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी सुवासरा, एवं प्रआर रशिद पठान, आर विजय सिंह, आर अरूण शर्मा आर सिराज खान आर रणजीत सिंह आर अजय सोलंकी आर राकेष शर्मा आर विक्रम पाटीदार आर सोनू ठाकुर, आर महेन्द्र झाला,आर सूरजपाल,आर. विपिन नैन, आर लोकेन्द्र सिंह म.आर प्रियंका शर्मा सैनिक नरेन्द्र सिंह. का सराहनीय योगदान रहा।
[/expander_maker]
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]
Your humor added a lot to this topic! For more information, click here: FIND OUT MORE. What do you think?
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]
… [Trackback]
[…] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 23751 more Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/mandsaur-police-got-a-big-success-the-notorious-most-wanted-reward-smuggler-who-was-absconding-for-14-years-was-arrested/ […]