5 August | राज्य शासन ने रामधुन और सुंदरकाण्ड की अनुमति दी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास होने जा रहा है। अयोध्या का राम मंदिर देश का सबसे भव्य मंदिर होगा।

इतना भव्य मंदिर देश में कहीं नहीं होगा। उसी के तहत राज्य शासन ने शासकीय देवस्थान और मंदिरों की 4 एवं 5 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण से सावधानी और संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए रामधुन और सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति दी है। उल्लेखनीय है श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न शासकीय देवस्थान एवं मंदिरों द्वारा उक्त अनुमति माँगी गई थी। श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए करीब साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 5 अगस्त मंगलवार को दिन में 12 बजे से जिले में रूट डायवर्जन किया जाएगा। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि बस्ती में हुई बैठक में रूट डायवर्जन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कोतवाल, कांटे चौकी इंचार्ज और टीएससआई को जिम्मेदारी दे दी गई है। एसपी ने लोगों से अपील किया है कि रूट डायवर्जन के नियम का पालन करें, ताकि व्यवस्था बनाने में पुलिस को मदद मिले। पांच अगस्त को अयोध्या में कार्यक्रम की समाप्ति तक यह व्यवस्था बनी रहेगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
92 Comments