Press "Enter" to skip to content

5 August | राज्य शासन ने रामधुन और सुंदरकाण्ड की अनुमति दी

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास होने जा रहा है। अयोध्या का राम मंदिर देश का सबसे भव्य मंदिर होगा।

इतना भव्य मंदिर देश में कहीं नहीं होगा। उसी के तहत राज्य शासन ने शासकीय देवस्थान और मंदिरों की 4 एवं 5 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमण से सावधानी और संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए रामधुन और सुंदरकाण्ड के रिकार्ड बजाने की अनुमति दी है। उल्लेखनीय है श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न शासकीय देवस्थान एवं मंदिरों द्वारा उक्त अनुमति माँगी गई थी। श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए करीब साढ़े तीन साल का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 5 अगस्त मंगलवार को दिन में 12 बजे से जिले में रूट डायवर्जन किया जाएगा। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि बस्ती में हुई बैठक में रूट डायवर्जन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कोतवाल, कांटे चौकी इंचार्ज और टीएससआई को जिम्मेदारी दे दी गई है। एसपी ने लोगों से अपील किया है कि रूट डायवर्जन के नियम का पालन करें, ताकि व्यवस्था बनाने में पुलिस को मदद मिले। पांच अगस्त को अयोध्या में कार्यक्रम की समाप्ति तक यह व्यवस्था बनी रहेगी।

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *