जानापाव तीर्थ में शाम 4 बजे से सुंदरकांड पाठ , अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा …..

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

रामलला की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार को परशुराम महासभा की ओर से जानापाव तीर्थ में शाम 4 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया । साथ ही राजेंद्र नगर चौराहा स्थित मंदिर में जिला परशुराम महासभा द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इंदौर के गीता भवन में भी विशेष उत्सव मनाया जा रहा है। अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा क्षेत्र सजाया गया।

जानापाव में शाम 6.30 बजे से घी के एक हजार दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे । जिला परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने बताया उत्सव में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी। इस अवसर पर जानापाव तीर्थ में सजावट की गई है। गीता भवन में अभिषेक, शृंगार के बाद महाआरती हुई। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन व सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया सुबह 9 बजे से राम दरबार सजाया गया। सभी विग्रहों को नए वस्त्र पहनाए गए। दोपहर 12.44 बजे महाआरती हुइ, जिसमें मंदिर ट्रस्टी, पुजारी व कर्मचारी शामिल हुए । शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा। गीता भवन में चातुर्मास में स्वामी वीत रागा नंद ने सत्संग सभा में कहा प्रभु राम सत्य, मर्यादा और आदर्श के प्रतिबिंब हैं। भारतीय संस्कृति इन्हीं विशेषताओं के कारण सनातन मानी गई है जिसके आधार भगवान श्रीराम हैं। अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा क्षेत्र सजाया गया। आयोजक प. सत्तू शर्मा ने बताया यहां के वीर हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। पाठ की पूर्णाहुति उसी समय हुइ, जिस समय बुधवार को अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन शुरू हुआ । पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे हुइ । इसके पूर्व हनुमंत लला का इत्र सिंदूर के चोले के संग भव्य शृंगार हुआ । हर घर पर भगवा पताका लगाई गई और खीर का प्रसाद वितरित किया गया ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
16 Comments