Press "Enter" to skip to content

जानापाव तीर्थ में शाम 4 बजे से सुंदरकांड पाठ , अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा …..

रामलला की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार को परशुराम महासभा की ओर से जानापाव तीर्थ में शाम 4 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया । साथ ही राजेंद्र नगर चौराहा स्थित मंदिर में जिला परशुराम महासभा द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इंदौर के गीता भवन में भी विशेष उत्सव मनाया जा रहा है। अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा क्षेत्र सजाया गया।

जानापाव में शाम 6.30 बजे से घी के एक हजार दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे । जिला परशुराम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा ने बताया उत्सव में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी। इस अवसर पर जानापाव तीर्थ में सजावट की गई है। गीता भवन में अभिषेक, शृंगार के बाद महाआरती हुई। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन व सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया सुबह 9 बजे से राम दरबार सजाया गया। सभी विग्रहों को नए वस्त्र पहनाए गए। दोपहर 12.44 बजे महाआरती हुइ, जिसमें मंदिर ट्रस्टी, पुजारी व कर्मचारी शामिल हुए । शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा। गीता भवन में चातुर्मास में स्वामी वीत रागा नंद ने सत्संग सभा में कहा प्रभु राम सत्य, मर्यादा और आदर्श के प्रतिबिंब हैं। भारतीय संस्कृति इन्हीं विशेषताओं के कारण सनातन मानी गई है जिसके आधार भगवान श्रीराम हैं। अहिल्यापुरा (गोराकुंड) में भगवा पताकाओं से पूरा क्षेत्र सजाया गया। आयोजक प. सत्तू शर्मा ने बताया यहां के वीर हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। पाठ की पूर्णाहुति उसी समय हुइ, जिस समय बुधवार को अयोध्या में राममंदिर का भूमिपूजन शुरू हुआ । पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे हुइ । इसके पूर्व हनुमंत लला का इत्र सिंदूर के चोले के संग भव्य शृंगार हुआ । हर घर पर भगवा पताका लगाई गई और खीर का प्रसाद वितरित किया गया ।

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *