सोनिया गांधी ने आज पार्टी वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक, महंगाई पर केंद्र को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए आज वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. ये बैठक में पार्टी के महासचिवों और प्रदेश प्रभारी शामिल हो सकते हैं. इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा कर सकते हैं.

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई है. मानसून सत्र जुलाई में हो सकता है. कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है. हाल में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था. लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार जा चुका है. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस द्वारा शुरू किए जा रहे सर्वे को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अन्य मौजूदा मुद्दों और राजनीतिक हालात को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा जिनमें आगामी विधानसभा चुनाव जैसे मुद्दे भी शामिल हैं.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।