Punjab Congress Controversy : खत्म नहीं हुआ है पंजाब कांग्रेस का विवाद, सिद्धू दिल्ली तलब

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News : कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली तलब किया है. सिद्धू पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत भी होंगे.

कांग्रेस पार्टी ने संकेत दिये थे कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपी जायेगी. हरीश रावत भी अपने उस बयान से पलट गये हैं जिसमें उन्होंने नवजोत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तरफ इशारा किया था.

ताजा घटनाक्रम तो यही इशारा कर रही है कि अब तक पंजाब कांग्रेस में विवाद खत्म नहीं हुआ है. पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है. जैसे ही खबर आयी कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है कांग्रेस में बवाल बढ़ गया है.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

कांग्रेस पार्टी में हर तरफ बैठकों का दौर जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग बैठक बुलाई है दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू अपने समर्थकों के साथ अलग बैठक कर रहे हैं. अब दिल्ली में एक बड़ी बैठक होनी है जिसमें सिद्धू के साथ साथ हरीश रावत भी होंगे. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले कांग्रेस के पास बड़ी चुनौती है कि वो पार्टी के दो फाड़ होने से बचा ले.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर पर बैठक की है. इस बैठक में पांच मंत्री और 10 विधायक शामिल थे. कांग्रेस ने दो गुटों में बट रही पार्टी को एकजुट रखने के लिए रास्ता निकाला था कि सिद्धू और कैप्टन दोनों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी कैप्टन मुख्यमंत्री बने रहेंगे जबकि सिद्धू को पार्टी की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिलेगी.

हरीश रावत ने बातचीत के दौरान यह जरूर कर दिया कि विवाद सुलझ रहा है और फॉर्मूला भी बता दिया लेकिन सोनिया से मुलाकात के बाद हरीश रावत अपने बयान से पलट गये उन्होंने कहा, मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।