एनटीए ने डीएविवि की सीईटी का रिजल्ट घोषित किया 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

एनटीए ने डीएविवि की सीईटी का रिजल्ट घोषित किया

 सप्ताहभर इंतजार करवाने के बाद आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए हुई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का रिजल्ट रविवार को देर शाम जारी कर दिया है। 41 कोर्स की 2515 सीटों के लिए विश्वविद्यालय आफलाइन काउंसलिंग कराई जाएगी, जिसमें आरक्षित वर्ग की 1200 से ज्यादा सीटें होगी। इसके चलते एजेंसी को अलग से रैंक निकालना पड़ेगी। उसमें थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल विश्वविद्यालय ने नए प्रारूप में रिजल्ट देने पर जोर दिया है। वैसे काउंसलिंग में हिस्सा लेने वालों को सीईटी की मेरिट के आधार पर ही सीट अलॉट होती है।

 

 सीईटी इस बार दो चरणों में हुई थी। इसके चलते विवि की सारी प्रक्रिया लेट हो गई है। सीईटी के पहले परीक्षा सेंटरों को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और एबीवीपी ने विवि में हंगामा किया था। उनकी मांग थी कि इंदौर के परीक्षार्थियों को इंदौर में ही सेंटर दिया जाए। इसे लेकर छात्र नेताओं ने कुलपति डॉ. रेणु जैन का घेराव किया था। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था। छात्र नेताओं की इस मांग को देखते हुए विवि प्रबंधन ने एनटीए के अधिकारियों से चर्चा कर सीईटी दो चरणों में करवाई थी।
 
ख़ास बात ये है कि इंतज़ार के बावजूद जारी रिजल्ट में कैटेगरी की रैंक नहीं दर्शाई गई है। यहां तक मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की है। अब विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है, क्योंकि वे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें विश्वविद्यालय के कौन-से कोर्स में प्रवेश मिलेगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की मुसीबतें बढ़ गई है। एसटी-एससी, ओबीसी और फीमेल कैटेगरी में रैंक नहीं होने से काउंसिलिंग करवाने में थोड़ी परेशानी आएगी। विश्वविद्यालय से संचालित कोर्स की सीटों को जनरल, एसटी, एससी, ओबीसी, फीमेल कैटेगरी में बांटा है। हर बार ओवरआल रैंक के अलावा अलग-अलग रैंक भी निकाली जाती है। मगर इस बार एजेंसी ने एेसी कोई व्यवस्था नहीं रखी है। एनटीए ने कुलअंक, प्राप्तांक और रैंक बताई है। कैटेगरी की रैंक का कोई जिक्र नहीं है। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक एजेंसी कैटेगरी की रैंक बनाकर देगा। उसका डाटा एजेंसी जल्द ही भिजवा देंगी। ताकि विश्वविद्यालय काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सके। उस दौरान विद्यार्थियों को अपनी कैटेगरी की रैंक भी नजर आएगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।