Bollywood News – कपिल शो पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, एक हफ्ते के लिए बंद हुई शो की शूटिंग

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है। अब तक कई स्टार्स इसकी चपेट में आ गए हैं। इसी बीच खबर है कि टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा भी कोरोना के इस नए ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सजग हो गया है। ऐसे में शो ने 28 दिसंबर की रात शूटिंग कर एक हफ्ते का ब्रेक लिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने कहा, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि कोई नाइट कर्फ्यू लगी भी है। आप सड़कों पर जाकर देखें, तो लोगों की उतनी ही भीड़ आपको देखने को मिल जाती है। मुझे तो यह लागू होता नजर ही नहीं आ रहा है। अर्चना आगे कहती हैं, ओमिक्रोन को लेकर ऐसा हो गया है कि कौन कब तक बच सकता है।

हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारे प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें। जो लोग सारे नियम कानून मान भी रहे हैं, तो उन्हें भी कोरोना हो रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिससे कोई बच नहीं सकता है। रही बात दे कपिल शर्मा के शो की, तो एक हफ्ते तक हमारी अभी कोई शूटिंग नहीं हो रही है। इसलिए हमने ब्रेक भी लिया है कि हम देखें कि किस तरह से यह बीमारी फैल रही है और उसके अनुसार अपनी स्ट्रैटेजी तय करें। हम गवर्नमेंट के और प्रोटोकॉल्स का इंतजार कर रहे हैं।

जब दोबारा शूटिंग शुरू हुई थी, तो उस वक्त कोरोना की वजह से आई दूरी घटी थी। हम एक दूसरे के साथ खा रहे थे, गले मिल रहे थे, लेकिन वापस से सेट पर वो दूरी साफ नजर आ रही है। एक हफ्ते से लोग थोड़ा अलर्ट हो गए थे। अब वापस से वो डर आ गया है। इन पांच दिनों में शूट पर ऐसा माहौल आ गया है कि एक दूसरे से दूर रहना, डबल मास्क पहनना, पीपीई किट ये सब वापस से शुरू हो गया है। मुझे लगता है यह सही भी है। हमारे सेट पर तो सारे प्रोटेक्शन फॉलो किए जा रहे हैं। खबर है कि जनवरी के पहले हफ्ते में फिर से शो की शूटिंग शुरू होगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।