Indore News – आरटीओ में वाहन रिफ्लेक्टर लगाने के मामले ने पकड़ा तूल, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
आरटीओ में फिटनेस के समय वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विशेष कंपनियों को ठेका दिए जाने का इंदौर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने लिखे पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए वाहनों पर पीले, लाल, सफेद रंग का रेडियम टेप लगाना अनिवार्य है। केंद्र सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देश में एआइएस-090 अप्रूव टेस्टिंग सर्टिफिकेट नियम 126 सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत रजिस्टर्ड कंपनियों की रेडियम टेप को मान्यता दी है। लेकिन मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग चुनिंदा कंपनियों से एग्रीमेंट कर रहा है। मुकाती ने आरोप लगाया कि जिन कंपनियों ने रिश्वत दी है। उन्हें ही रेडियम टेप लगाने का अधिकार दिया जा रहा है। जो अनुचित है, क्योंकि चुनिंदा कंपनी वाहन चालकों को लूटने लगेगी, मनमानी कर अधिक दाम रेडियम टेप के वसूलेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कि जिस गाड़ी पर केंद्रीय मंत्रालय द्वारा अधिकृत रजिस्टर्ड कंपनी की रेडियम टेप जिस भी वाहन पर लगा है उसका फिटनेस किया जाए। जिस वाहन पर टेप अधिकृत कंपनी की है। उस वाहन को दोबारा रेडियम टेप लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जाए। इससे वाहन मालिकों को राहत मिलेगी और भष्ट्राचार के मामलों में भी कमी आएगी। अभी कोरोना के कारण लगे लाकडाउन और डीजल की कीमतों के कारण पहले ही ट्रांसपोटर्स परेशान है। मनमानी कीमत की शिकायत आरटीओ की जाती है तो उसका कोई हल नहीं निकलता है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।