Indore Crime News. इंदौर के भंवरकुआं थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल परिवार की महिला कारोबारी और उसके पार्टनर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। महिला एक मॉल संचालक की बहन है। आरोपितों पर करोड़ों रुपये कीमती प्लाट का सौदा कर फर्जी चेक देने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि रुपये मांगने पर फर्जी दस्तावेज बनाकर छोटे भाई के खिलाफ केस लगा दिया।
जूनी इंदौर एसीपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक, विष्णुपुरी निवासी गौरव पुत्र ओमप्रकाश सलूजा उर्फ पप्पू बिहारी की शिकायत पर आरोपित अमरजीत जगतसिंह सलूजा निवासी वीर सावरकर नगर और जसवीर कौर प्रीतपालसिंह पसरिजा निवासी आदित्य नगर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपितों के साथ वर्ष 2013 में 20 एवं 40 प्रतिशत भागीदारी के साथ होटल व्यवसाय के लिए पार्टनरशिप फर्म (महालक्ष्मी डेवलपर्स) बनाई थी। दिसंबर 2020 में रिटायरमेंट डीड बनाई और 10 लाख रुपये लेकर अमरजीत अलग हो गया। जसवीर भी आठ लाख रुपये लेकर अलग हो गई। पिछले वर्ष दिसंबर में रुपयों की आवश्यकता होने पर गौरव ने आरोपित जसवीर और अमरजीत से मां सतनाम कौर, पिता ओमप्रकाश के मालिकाना हक के चार प्लॉट का सौदा किया। आरोपितों ने मामूली रुपये दिए और प्लाट का अनुबंध, रजिस्ट्री करवा ली। रुपयों का दबाव बनाने पर आरोपितों ने कूटरचित पार्टनरशिप और कम रिटायरमेंट डीड बनाकर गौरव के भाई सौरभ के विरुद्ध कोर्ट में केस लगा दिया। जसवीर ने बेटे रोमी के साथ दूसरा केस लगाने की कोशिश की तो गौरव ने तत्कालीन एसपी को शिकायत की और मंगलवार को केस दर्ज करवा दिया।