Crime News Indore – करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी मामले में महिला कारोबारी और उसके पार्टनर पर केस दर्ज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Crime News. इंदौर के भंवरकुआं थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल परिवार की महिला कारोबारी और उसके पार्टनर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। महिला एक मॉल संचालक की बहन है। आरोपितों पर करोड़ों रुपये कीमती प्लाट का सौदा कर फर्जी चेक देने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि रुपये मांगने पर फर्जी दस्तावेज बनाकर छोटे भाई के खिलाफ केस लगा दिया।

जूनी इंदौर एसीपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक, विष्णुपुरी निवासी गौरव पुत्र ओमप्रकाश सलूजा उर्फ पप्पू बिहारी की शिकायत पर आरोपित अमरजीत जगतसिंह सलूजा निवासी वीर सावरकर नगर और जसवीर कौर प्रीतपालसिंह पसरिजा निवासी आदित्य नगर के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गौरव ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपितों के साथ वर्ष 2013 में 20 एवं 40 प्रतिशत भागीदारी के साथ होटल व्यवसाय के लिए पार्टनरशिप फर्म (महालक्ष्मी डेवलपर्स) बनाई थी। दिसंबर 2020 में रिटायरमेंट डीड बनाई और 10 लाख रुपये लेकर अमरजीत अलग हो गया। जसवीर भी आठ लाख रुपये लेकर अलग हो गई। पिछले वर्ष दिसंबर में रुपयों की आवश्यकता होने पर गौरव ने आरोपित जसवीर और अमरजीत से मां सतनाम कौर, पिता ओमप्रकाश के मालिकाना हक के चार प्लॉट का सौदा किया। आरोपितों ने मामूली रुपये दिए और प्लाट का अनुबंध, रजिस्ट्री करवा ली। रुपयों का दबाव बनाने पर आरोपितों ने कूटरचित पार्टनरशिप और कम रिटायरमेंट डीड बनाकर गौरव के भाई सौरभ के विरुद्ध कोर्ट में केस लगा दिया। जसवीर ने बेटे रोमी के साथ दूसरा केस लगाने की कोशिश की तो गौरव ने तत्कालीन एसपी को शिकायत की और मंगलवार को केस दर्ज करवा दिया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।