Press "Enter" to skip to content

चीनी विमान क्रैश :  चंद मिनटों में 29 हजार फीट की ऊंचाई से 3 हजार फीट पर आया था, वीडियो वायरल

चीन में 132 यात्रियों को ले जा रहा विमान गुआंगशी छुआंग में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धुआं और आग की लपटें नजर आ रही हैं. चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बोइंग 737 एयरक्राफ्ट कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था., जहां उसका वुझो शहर के ऊपर संपर्क टूट गया. विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे.

चाइना एविएशन रिव्यू की ओर से एक वीडियो भी ट्वीट किया गया है. यह गैर वेरिफाइड अकाउंट है, जिसमें “विमान के अंतिम पलों” के बारे में बताया गया है. दावा किया गया है कि विमान तेजी से नीचे की ओर आया और पहाड़ियों में क्रैश हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना एक स्थानीय माइनिंग कंपनी के सिक्योरिटी कैमरा में कैद हो गई.

विमान को लेकर टेंशन उस वक्त बढ़ गई, जब स्थानीय मीडिया ने बताया कि चाइना ईस्टर्न की फ्लाइट एमयू5735 कुनमिंग से 1 बजे के कुछ देर बाद टेकऑफ हुई लेकिन वह अपनी मंजिल  गुआनझो नहीं पहुंची. चाइना ईस्टर्न, चीन की तीन प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है.
विमान को लेकर टेंशन उस वक्त बढ़ गई, जब स्थानीय मीडिया ने बताया कि चाइना ईस्टर्न की फ्लाइट एमयू5735 कुनमिंग से 1 बजे के कुछ देर बाद टेकऑफ हुई लेकिन वह अपनी मंजिल  गुआनझो नहीं पहुंची. चाइना ईस्टर्न, चीन की तीन प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है.
Spread the love
More from International newsMore posts in International news »