Press "Enter" to skip to content

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए पीएम मोदी

चंद्रयान-3 का एकत्रित डेटा पूरी मानव जाति के लिए

नई दिल्ली । एथेंस की एक दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस के राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बारे में बात की। पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री ने कहा, एथेंस में राष्ट्रपति सकेलारोपोलू से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की है, बल्कि यह पूरी मानव जाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद करेगा। मुलाकात के बाद, राष्ट्रपति सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने अन्य ट्वीट में कहा, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, सरकार और ग्रीस के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान है।

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »